Home
cover of episode विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या २.६५ करोड़ पार

विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या २.६५ करोड़ पार

2020/9/5
logo of podcast Latest News Suno

Latest News Suno

Frequently requested episodes will be transcribed first

Shownotes Transcript

विश्व में लगातार बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को २.६५ करोड़ पार कर गई है। जबकि ८.७३ लाख लोग जान गंवा चुके हैं। इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेताया है कि वायरस से बचने के लिए उसे अगले साल के मध्य तक व्यापक टीकाकरण की कोई उम्मीद नहीं है। इस बीच ब्राजील में कुल संक्रमितों का आंकड़ा ४० लाख पार हो गया है।

बता दें कि पूरी दुनिया में फिलहाल कोरोना वैक्सीन को लेकर बहुत तेजी से काम चल रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने देश में एक नवंबर से टीकाकरण की तैयारियों को लेकर तैयार रहने को भी कहा गया है।