बीती रात दिल्ली के जंतर मंतर पर पुलिस और पहलवानों के बीच हुई झड़प के बाद विपक्ष की लागभाग सभी विपक्षी पार्टियां पहलवानों के समर्थन में आगई है. सभी पार्टियों ने पहलवानों का समर्थन करते है केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी पर हमला किया है... आइये आपको बताते है की कौन से नेता ने क्या कहा है.. बीती रात बेड लगाए जाने को लेकर पहलवानों और किसानों के बीच जमकर झड़प हुई. झड़प में रेसलर विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत का सिर फट गया. एक और रेसलर राहुल भी घायल हुआ है. जिसके बाद से ही कई जंतर मंतर पर हंगामा मचा हुआ है.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)