cover of episode Wrestlers Protest : पहलवानों समर्थन में उतरा पूरा विपक्ष, Rahul, Mamata और Kejriwal ने साधा निशाना

Wrestlers Protest : पहलवानों समर्थन में उतरा पूरा विपक्ष, Rahul, Mamata और Kejriwal ने साधा निशाना

2023/5/15
logo of podcast HW Reports

HW Reports

Shownotes Transcript

बीती रात दिल्ली के जंतर मंतर पर पुलिस और पहलवानों के बीच हुई झड़प के बाद विपक्ष की लागभाग सभी विपक्षी पार्टियां पहलवानों के समर्थन में आगई है. सभी पार्टियों ने पहलवानों का समर्थन करते है केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी पर हमला किया है... आइये आपको बताते है की कौन से नेता ने क्या कहा है.. बीती रात बेड लगाए जाने को लेकर पहलवानों और किसानों के बीच जमकर झड़प हुई. झड़प में रेसलर विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत का सिर फट गया. एक और रेसलर राहुल भी घायल हुआ है. जिसके बाद से ही कई जंतर मंतर पर हंगामा मचा हुआ है. 

Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)