cover of episode Rahul Gandhi दोषी ठहराने वाले जज समेत 68 जजों के प्रमोशन पर Supreme Court ने लगाई रोक

Rahul Gandhi दोषी ठहराने वाले जज समेत 68 जजों के प्रमोशन पर Supreme Court ने लगाई रोक

2023/5/24
logo of podcast HW Reports

HW Reports

Shownotes Transcript

पिछले दिनों गुजरात हाई कोर्ट ने 68 जजों के प्रमोशन को हरी झंडी दे दी थी और इसको लेकर गुजरात सरकार ने भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया था. लेकिन जिस तरह से प्रमोशन किया गया था उसपर दो डिशियल ऑफिसर नाराज़ थे और इन दोनों ने सुप्रीम में याचिका कर प्रमोशन पर रोक लगाने की मांग की थी. अपनी याचिका में याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट की तरफ से अपनाए गए तरीके पर सवाल उठाए थे. जिन जजों के प्रमोशन के खिलाफ याचिका दायर की गई थी इसमें राहुल गांधी को मानहानि का दोषी करार देने वाले जज हरीश वर्मा और केजरीवाल को मानहानि मामले में समन जारी करने वाले जज जयेश एल चोवटिया भी शामिल है. 

Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)