cover of episode Go First Airlines ने खुदको बताया कंगाल, सरकार ने कहा हर मदद करेंगे

Go First Airlines ने खुदको बताया कंगाल, सरकार ने कहा हर मदद करेंगे

2023/5/6
logo of podcast HW Reports

HW Reports

Shownotes Transcript

देश में एक और एयरलाइंस कंपनी दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गई है. दरअसल, वाडिया ग्रुप की एयरलाइन गो फर्स्ट (Go First) ने मंगलवार को एनसीएलटी (NCLT) में वॉलंटरी इनसॉल्वेंसी प्रॉसीडिंग (Voluntary Insolvancy Proceedings) के लिए आवेदन दे दिया है. वहीं इस बीच Go First की सभी उड़ानें कल और परसों यानी 3 और 4 मई 2023 को रद्द कर दी गई हैं. गो-फर्स्ट एयरलाइंस (Go First Airlines) ने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) को इस फैसले की जानकारी दी है. ऐसे में जिन हवाई यात्रियों ने इन दो दिनों के लिए कंपनी का टिकट बुक कराया है, उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. 

Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)